.

.

.

.
.

आजमगढ़: अवैध धर्मान्तरण मामले में दो नामजद,एक गिरफ्तार


प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन का मामला आया था सामने

बजरंग दल के संयोजक की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

आजमगढ़: जनपद की फूलपुर तहसील क्षेत्र के गोबरहा गांव में बंद कमरे में परिवर्तन कराने के मामले में जिला संयोजक बजरंग दल फूलपुर प्रशांत सिंह की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत 3, 5 (1) में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसमें पादरी संचालक अच्छेलाल तथा हरखू राम शामिल हैं।
बताते चलें कि फूलपुर तहसील क्षेत्र के गोबरहां गांव अनुसूचित जाति की बस्ती के हरखू के घर प्रार्थना सभा आयोजित थी। आरोप है कि प्रार्थना सभा में लागों को धर्म परिर्वतन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। एक कमरे में 20 से ज्यादा महिलाएं मौजूद थी। उन्हें इसाई धर्म के बारे में बताकर दुख से छुटकारा पाने के लिए धर्म अपनाने को कहा जा रहा था। फोन पर मिली धर्म परिवर्तन की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रार्थना सभा के दौरान छापेमारी की। पुलिस को मौके पर 20 महिलाएं और आधा दर्जन पुरुष मिले। मौके पर तंत्र-मंत्र करने के सामान, धार्मिक पुस्तक, बोतल बंद पानी आदि सामान भी मिला। कमरे में तंत्र मंत्र का खेल चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने नामजद अभियुक्त अच्छेलाल को जगदीशपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment