.

.

.

.
.

आजमगढ़: बेलइसा में दूसरे ओवरब्रिज के लिए भेजा 65 करोड़ का प्रस्ताव


शासन से बजट स्वीकृत होने के बाद शुरू होगा निर्माण

आजमगढ़: नगर से होकर जौनपुर और वाराणसी जाने के लिए बेलइसा ओवरब्रिज ही एकमात्र रास्ता है। एक ही रास्ता होने के कारण अक्सर इस ओवरब्रिज पर जाम लगता रहता है। जिसे देखते हुए यहां पर एक दूसरे ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है। उप्र राजकीय सेतु निर्माण निगम द्वारा दूसरे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 65 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। शासन से बजट की स्वीकृति मिलने के बाद दूसरे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा।
जनपद से बेलइसा ओवरब्रिज के रास्ते जौनपुर और वाराणसी की गाडि़यों का आवागमन होता है। इसके अलावा सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ और इलाहाबाद जाने वाली गाडि़यां भी इसी मार्ग से होकर आती-जाती हैं। जिसके कारण बेलइसा ओवरब्रिज पर हमेशा जाम की समस्या खड़ी होती है। ऐसे में अगर इस पर कोई गाड़ी खराब हो गई तो आवागमन दूभर हो जाता है। तब लोगों को काफी घूमकर जिला मुख्यालय आना और यहां से जाना पड़ता है। दूसरे बनने के बाद से इस ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य भी नहीं कराया गया है। जिसके कारण इसके गाटरों से आवाज भी आती है। जिसे देखते हुए इस ओवरब्रिज के बगल में एक और ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत उप्र राज्य सेतु निर्माण निगम द्वारा 65 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इस बजट का पीडब्ल्यूडी से परीक्षण कराने के बाद शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। आरएस राय, अधिशासी अभियंता उप्र राज्य से़तु निर्माण निगम ने बताया कि हमारी ओर से 65 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस बजट में रेलवे, पीडब्लयूडी और विद्युत विभाग का भी अंश है। क्योंकि बीच में रेलवे का हिस्सा पड़ता है। लाइन शिफ्टिंग का कार्य विद्युत विभाग करेगा और इसे रास्ते से जोड़ने का काम पीडब्ल्यूडी करेगा। अब शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment