.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले के 1.91 लाख उपभोक्ताओं ने कभी नही भरा बिजली का बिल


50 हजार से ऊपर बकाया वसूली के लिए तहसील के माध्यम से आरसी भेजी जाएगी

आजमगढ: विद्युत विभाग की सख्ती के बाद भी जिले में 1.91 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल का भुगतान ही नहीं किया। लालगंज डिवीजन में ऐसे उपभोक्ता सबसे अधिक हैं। इन पर विभाग की सख्ती का कोई असर नहीं है। विभाग द्वारा इन्हें चिह्नित करने व बिल वसूलने का काम शुरू कर दिया गया है। जो बकाया बिल जमा नहीं करेंगे उनका मीटर उतार कर पीडी की कार्रवाई करते हुए बकाया बिल वसूली के लिए तहसील के माध्यम से आरसी भेजी जाएगी। जनपद में बकाया बिल वसूली के लिए विभाग पूरी तरह से सख्त है। जो बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए साल में एक या दो बार छूट की योजना भी आती रहती है। लेकिन जनपद में 191953 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिजली बिल का एक रुपया भी विभाग में जमा नहीं किया। इस पर करोड़ों रुपये बिजली बिल का बकाया चल रहा है। जिसके कारण विभाग को उर्जा की बड़े पैमाने पर क्षति हो रही है। इसमें शहर डिवीजन में 8513, सगड़ी में 31593, लालगंज में 54578, फूलपुर में 46017, मुबारकपुर में 30320 व कप्तानगंज डिवीजन में 20932 उपभोक्ता हैं। अधीक्षण अभियंता द्वितीय अजय मिश्रा ने बताया कि 50 हजार तक के बकाएदारों को बिजली बिल जमा करने का मौका दिया जाएगा। लेकिन इसके ऊपर के बकाएदार अगर तत्काल आंशिक बिल जमा नहीं करते है तो मीटर और केबल हटा दिया जाएगा। 15 दिन के भीतर बिजली बिल नहीं जमा करेंगे तो पीडी कर बकाया वसूली के लिए तहसील के माध्यम से आरसी भेजा जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment