.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सरकार ने जिले की 19 सड़कों की मरम्मत को जारी किया बजट


110 किमी सड़कों की मरम्मत को 3123 लाख रूपए का बजट स्वीकृत हुआ

665 लाख से अधिक रुपए से जिला मुख्यालय की सड़कों पर होगा काम

आजमगढ़: लोकसभा सदर के उपचुनाव में जीत के बाद प्रदेश सरकार जिले में विकास कार्यों को लेकर सचेत है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने अवगत कराया की जिले की 19 बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की दशा सुधारने हेतु आदेशित किया था। इसी कड़ी में 09 नवम्बर को जनपद की 19 बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा 3130 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। इस बजट से जिले की 110 किलोमीटर की सड़कों की दशा सुधारी जाएगी। सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए बजट में से 665 लाख से अधिक रुपए से जिला मुख्यालय की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।
जिनमें 83.46 लाख से शहर की ठंडी सड़क होते शंकरजी मूर्ति तक (लखनऊ बलिया मार्ग का पुराना भाग, 43.99 लाख से पहाड़पुर तिराहा से ज्योति निकेतन स्कूल होते हुए करतालपुर मार्ग, 175.94 लाख से आज़मगढ़ शहर और बाईपास मार्ग तथा रेलवे स्टेशन से हरबंशपुर , सिविल लाइन, चौक मुकेरीगंज, हर्रा की चुंगी होते हुए बाईपास तक डिवाइडर 341.60 लाख से मरम्मत कराया जाएगा। इस प्रकार शहर की सड़कों की मरम्मत पर 665 लाख से अधिक रूपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अतरौलिया-अहिरौला मार्ग, कप्तानगंज- अहिरौला मार्ग, बुढ़नपुर-मखनहा मार्ग, जीयनपुर-अजमतगढ़-नदवासराय मार्ग, रजादेपुर हरैया भीमबर मार्ग, अतरौलिया- अतरैठ मार्ग, रौनापार-लाटघाट-अमिला मार्ग, सोफीपुर से मडना संपर्क मार्ग, रानी की सराय-ऊंची गोदाम मार्ग चौड़ीकरण, खेतासराय-दीदारगंज मार्ग, दीदारगंज-सरायमीर मार्ग, गाजीपुर-आज़मगढ़ मार्ग, बुढ़नपुर-दीदारगंज-मेंहनाजपुर-औड़िहार मार्ग और आज़मगढ़ वाराणसी मार्ग का लालगंज मार्ग प्रमुख हैं, जिन सड़कों की मरम्मत की जानी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment