.

.

.

.
.

आजमगढ़: फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में पेशी पर लाए गए रमाकांत यादव



सिधारी थाने पर मिलने को जुटी सपाइयों को भीड़

आजमगढ़: शनिवार को आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई। सरायमीर थाने में हरिजन बनाम सवर्ण के एक पुराने मुकदमे में सेक्शन 313 सीआरपीसी के तहत रमाकांत यादव ने बतौर मुलजिम अपना बयान दर्ज कराया । इसमें अब 29 तारीख को अगली सुनवाई होगी जिसमें दोनों पक्षों के वकील अपना अपना पक्ष रखेंगे। इससे पूर्व रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में आजमगढ़ के सिधारी थाने पर ले आया गया। कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे। इस दौरान सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव समेत तमाम सपाइयों की भीड़ वहां मौजूद रही। जैसे ही कोर्ट का समय हुआ पुलिस कड़ी सुरक्षा में रमाकांत यादव को एमपी एमएलए कोर्ट लेकर पहुंची। इस दौरान भी रमाकांत यादव की झलक पाने वालों को तथा उनसे मिलने को उत्सुक लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। बता दें कि रमाकांत यादव पर अंबारी में फायरिंग के अलावा चक्का जाम व हरिजन बनाम सवर्ण के मुकदमे चल रहे थे जिसमें जुलाई में कोर्ट में हाजिर भी हुए थे। इसके बाद इसी वर्ष फरवरी माह में माहुल में हुए जहरीली शराब कांड मामले में भी विवेचना में पुलिस ने उनका नाम प्रकाश में लाया था। जुलाई से ही आजमगढ़ जेल में बंद थे कुछ दिन पूर्व ही उनको फतेहगढ़ जेल ट्रांसफर किया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment