.

.

.

.
.

आजमगढ़: शहर के 03 प्रमुख मार्गों के नवनिर्माण को शासन से मिली हरी झंडी



पूरे प्रदेश में सड़कों के लिए 496 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ, टेंडर बाद शुरु हो जायेगा कार्य

आजमगढ़: शहर में बदहाल सड़कों की स्थिति अब कुछ दिन में ही बदलने वाली है। शासन ने आजमगढ़ के कई मार्गो के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पास कर दिया है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने बताया कि जल्द ही इसका टेंडर होगा और उसके कुछ ही दिन बाद ही काम शुरू हो जाएगा। जनपद के कई मार्गों के अलावा शहर के तीन प्रमुख मार्गों पर इस बार प्रस्ताव पास हुआ है। उपसचिव राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष को वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान संख्या 58 लेखा के शीर्षक 3054 के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 402 मार्गों के सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद भी शामिल है। आजमगढ़ में कई मार्गों का निर्माण होना है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 496 करोड़ 48 लाख 18 हजार रु की प्रशासकीय स्वीकृति के साथ चालू वित्त वर्ष 22-23 में अनुदान संख्या 58 के लेखा शीर्षक के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से 399 करोड़ 53 लाख 26000 रुपए की वित्तीय स्वीकृति राजपाल की स्वीकृति से जारी की है। आजमगढ़ शहर में दलालघाट से कालीनगंज तिराहा से चौक से पुरानी सब्जीमंडी, जामा मस्जिद, बदरका होते हुए पांडेय बाजार तक पहला मार्ग है। दूसरा शारदा टॉकीज से रैदोपुर ,काली चौरा, बड़ादेव होते हुए बंधा तक है। तीसरा मार्ग रेलवे स्टेशन से हरबंशपुर सिविल लाइन से चौक,मुकेरीगंज होते हुए बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग का शहरी भाग पर सड़क का निर्माण होना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment