.

.

.

.
.

आजमगढ़: अधिकारियों व फोर्स की मौजूदगी में उतारा गया केसरिया झण्डा


निजामाबाद में रामलीला के दौरान कुएं पर लगाया गया था ध्वज,दो पक्षों में हुई थी बहस

प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दोनो पक्षों को शांत करवाया था

आजमगढ़: जनपद के निजामाबाद कस्बे में रामलीला के दौरान कुएं पर लगे धार्मिक ध्वज को शुक्रवार को प्रशासन की मौजूदगी में उतार दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। निजामाबाद कस्बे की रामलीला के आठवें दिन सोमवार को ध्वज लगाने को नई परम्परा बता दूसरे पक्ष ने विरोध जताया था। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने सात अक्तूबर की सुबह ध्वज हटा लेने का लिखित समझौता कराया तो लोग शांत हुए थे। शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे एसडीएम निजामबाद रवि कुमार, सीओ सदर सौम्या सिंह, ईओ नगर पंचायत प्रहलाद पांडेय, निजामाबाद, रानी की सराय व गंभीरपुर थाना की फोर्स पहुंची। इसके बाद नगर पंचायत के कर्मचारियो ने धार्मिक ध्वज को उतारा। दोपहर तक मौके पर फोर्स तैनात रही।
बताते चलें कि निजामाबाद कस्बे में 23 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ। 3 अक्टूबर सोमवार को किष्किंधा पर्वत की लीला थी। रामलीला मैदान स्थित कुंए को किष्किन्धा पर्वत बनाया गया था। शबरी के बेर फल भगवान श्रीराम द्वारा खाने का मंचन करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिवाला घाट से कन्या पाठशाला होते हुए किष्किन्धा पर्वत पहुंची। जहां केसरिया झंडा लगा दिया गया। इस झंडे का दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग जुट गए और आमने सामने हो गए। सूचना पर एसडीएम रवि कुमार मय फोर्स पहुंच गए। प्रशासनिक अमला दोनों पक्ष को समझाने और शांत करवाया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment