.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने जयंती पर सरदार पटेल को अर्पित किया श्रद्धा सुमन


लौह पुरुष का संघर्ष,त्याग, समर्पण कभी भुलाया नहीं जा सकता - हवलदार यादव

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में श्रद्धा सुमन अर्पित कर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। हवलदार यादव ने कहा कि भारत रत्न, महान स्वतंत्रता सेनानी,राष्ट् के महानायक, भारत के उप प्रधानमंत्री रहे, अंग्रेजी हुकूमतों के खिलाफ आवाज उठाते रहे। सरदार वल्लभभाई पटेल जी हमेशा समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व, सामाजिक समरसता, सर्वधर्म समभाव की बात किया करते थे वे सादगी और ईमानदारी से परिपूर्ण प्रतिभा के धनी, कुशल व्यक्तित्व,दृढ़ संकल्पित विचारधारा से युक्त, मजबूत इरादे के साथ कार्य किया करते थे। राष्ट्र की अखंडता और एकता की मिसाल थे दृढ़ संकल्प विचारधारा होने के नाते वे लौह पुरुष के नाम से विख्यात हुए । वह एक सफल राजनीतिज्ञ थे जिनका संघर्ष,त्याग, समर्पण कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके विचार युगो- युगो तक अमर रहेंगे। परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का नाम तो लेती है परंतु उनके विचारों संघर्षों और किए गए कार्य के कार्यशैली पर चलने का काम नहीं करते सिर्फ समाज में नफरत फ़ैलाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करते हैं।बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ता जा रहा है।यह सरकार जनता का खून चूसने का काम कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष-विजय यादव, विधायक- डॉ.एच.एन.सिंह पटेल, डॉ.हरिराम सिंह यादव,हरिश्चंद्र यादव, अजीत कुमार राव, संतोष कुमार गौतम,गुड्डी देवी,द्रोपदी पाण्डेय, महावीर गुप्ता, दीनदयाल राजभर आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment