.

.

.

.
.

आजमगढ़: एयरपोर्ट विस्तारीकरण से किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया



डीएम को 05 सूत्रीय ज्ञापन सौंप किसानों की उचित मांगे मानने की मांग की

आजमगढ़ 31 अक्टूबर 2022 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित 5 सूत्रिय ज्ञापन जिलधिकारी के माध्यम से प्रेषित कर मांग किया कि अधिग्रहण के पूर्व किसानों से वार्ता कर पूर्ण सहमति अवश्य लिया जाय। हवाई अड्डे से सटे दक्षिण पूर्व तरफ खाली 7 किलोमीटर लंबी 3 किलोमीटर चौड़ी जमीन पर निर्माण कराया जाय। बसी बसायी सघन बस्ती में निवास करने वाले गरीब किसानों को ना उजाड़ा जाय। दिनांक 13 अक्टूबर 2022 की आधी रात को किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज की जांच करा दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। किसानों को उनके जमीन का उचित मुआवजा दिया जाय। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम उपस्थित रहे।
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा जिस तरह आधी रात को सर्वे के नाम पर किसानों को प्रताड़ित किया गया उससे किसान भयाक्रांत हैं। सरकार किसानों को विस्थापित करने के पूर्व अन्यत्र स्थापित करे। यदि सरकार किसानों की सभी उचित मांगे नहीं मानेगी तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार जबसे सत्ता में आयी है किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर उनका उत्पीड़न कर रही है। हवाई अड्डे से सटे दक्षिण 7 किलोमीटर लंबी 3 किलोमीटर चौड़ी खाली जमीन पर हवाई अड्डे का निर्माण किया जाय। बसी बसायी घनी बस्ती के गरीब किसानों को ना उजाड़ा जाय और उनकी सभी उचित मांगों को पूरा किया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में आंदोलनों को और तेज करेगी।
जिला महासचिव अजीत कुमार राय ने कहा शासन प्रशासन द्वारा किसानों से की जा रही बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज कराने के दोषियों पर सख्त र्कायवाही की जाय। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी।
इस मौके पर बेलाल अहमद, चंद्रपाल यादव, राम प्रताप यादव, ओंकार पाण्डेय, अजीत राय, राजबली राम, जगदंबिका चतुर्वेदी, शीला भारती राना खातून, ज्ञानमती मौर्य, रविशंकर पाण्डेय, अंशुमाली राय, मुश्तकीम अहमद, इश्तियाक अहमद, प्रमोद यादव, सुधाकर पाठक, जितेंद्र कुमार सैयद अहमद, मोहम्मद फैज, सलमा सितारा, फूलबदन चौरसिया, अमित कुमार श्रीवास्तव, हकीमुद्दीन, शंभू शास्त्री, धनराज यादव, सैयद अहमद, राजू केवट रामनरायन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment