.

.

.

.
.

आजमगढ़: आदर्श मिश्र की हत्या के बाद शासन से कार्यवाही में विलंब,असंतुष्ट लोग सांसद से मिले 


सांसद निरहुआ ने सीएम के मुख्य सलाहकार से बात कर शीघ्र कार्यवाही के लिए अनुरोध किया

अपनी निधि से स्मृति द्वार बनवाने व हरिहरपुर में पुलिस चौकी स्थापना का आश्वासन दिया

आजमगढ़: किशुनदासपुर में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से कलाकार संघर्ष समिति के साथ अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा, आर्यावर्त सभा व गांधीगिरी टीम के प्रतिनिधियों ने मिलकर संगीत कलाकार आदर्श मिश्रा के नृशंस हत्या को लेकर शासन के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही में विलम्ब पर असंतोष व्यक्त करते हुए विभिन्न मांगो के सम्बन्ध में पत्र देकर बिन्दुवार वार्ता की। जिस दौरान सांसद ने अपनी सांसद निधि से स्व. आदर्श मिश्रा के स्मृति में मुख्य मार्ग से हरिहरपुर के रोड पर स्मृति द्वार बनवाने और सुरक्षा हेतु हरिहरपुर में पुलिस चौकी के लिए अविलम्ब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, परिवार को आर्थिक सहायता देने, आदर्श मिश्रा के स्मारक में पार्क, मूर्ति, संगीत हाल निर्माण इत्यादि के सम्बन्ध में सीएम के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी से दूरभाषिक बात कर शीघ्र कार्यवाही के लिए अनुरोध किया।
प्रतिनिधि मण्डल में ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन, आर्यावर्त सभा के अध्यक्ष गोविन्द शास्त्री, ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, संजय कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, ध्रुव मिश्रा, गांधीगिरी टीम के विवेक पाण्डेय, राजेश मिश्रा, उदय मिश्रा, अजय मिश्रा, कमलेश मिश्र, दीपक मिश्र आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment