डीएम विशाल भारद्वाज ने जिले के लोगों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपदवासियों को दीपावली पर्व पर शुभकामनाएं देने के साथ अपील की है कि वह दीपावली के इस पावन पर्व को प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने नागरिकों, खासकर बच्चों से अपील की है कि वह पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों का कम से कम प्रयोग करें। अगर जलाएं भी तो कम आवाज वाले पटाखे ही चलाएं, ताकि आस-पास कहीं प्रदूषण न फैले। खासकर अस्पताल, बीमार लोगों के आस-पास पटाखों का शोर-शराबा करने से परहेज करें। उन्होंने अपील की प्रकाश पर्व को दीप जलाकर ईको फ्रेंडली तरीके से मनाएं और असहाय लोगों के बीच जाकर उनमें त्योहार की खुशियां बांटने का काम करें। जिला आपदा विशेषज्ञ डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि हमेशा से वायु प्रदूषण सर्दियों के दौरान गंभीर स्वास्थ्य समस्या का रूप धारण कर लेता है, वायु प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। लोग इसी अवधि के दौरान प्रकाश उत्सव ‘दीपावली’ को भी काफी धूम-धाम से मनाते हैं। लंबे समय से चली आ रही प्रथा को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग पटाखे जलाकर ही दीपावली मनाना पसंद करते हैं। पटाखों में कई ज्वलनशील रसायन होते हैं, जिनमें पोटेशियम क्लोरेट पाउडर वाला अल्युमीनियम, मैग्नीशियम, बेरियम, तांबा, सोडियम, लिथियम, स्ट्रोंटियम इत्यादि शामिल होते हैं और इन रसायनों के जलने पर तेज ध्वनी के साथ बहुत ज्यादा धुंआ भी निकलता है। इस धुंए और आवाज से बच्चों एवं बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं गंभीर हो जाती हैं। इतना ही नहीं, यह धुंआ पशुओं और पक्षियों के लिए भी नुकसानदेह होता है। इन प्रतिकूल प्रभावों के साथ-साथ दीपो के त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित दीपावली मनाई जानी चाहिए।
Blogger Comment
Facebook Comment