.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रसपा(लोहिया) ने स्व ० मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि


नेता जी कहते थे की इटावा मेरा दिल है तो आजमगढ़ धड़कन है -जवाहिर यादव

आजमगढ़: बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन बुधवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शोक सभा का संचालन जवाहिर यादव (प्रदेश सचिव) द्वारा किया गया। पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा धरती पुत्र स्व0 मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा की नेता जी पक्के समाजवादी थे और लोहिया जी, नेता जी के आदर्श थे। नेता जी दबे-कुचले लोगों को ऊपर उठाने में काफी योगदान था। नेता जी जिसको कुछ बोलते थे उसका कल्याण जरूर करते थे तथा साइकिल चलाकर घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार करते थे, और चौधरी चरण सिंह के उत्तराधिकारी कहे जाते थे। श्रद्धांजलि सभा में अपने संस्मरण सुनाते हुए प्रदेश सचिव जवाहिर यादव ने बताया कि नेता जी आजमगढ़ को बहुत कुछ दिया। जैसे आजमगढ़ को कमिश्नरी, इंजिनीयरिंग कालेज, मेडिकल कालेज सहित काफी उत्थान किए। नेता जी कहा करते थे कि यदि इटावा, सैफई हमारा दिल है, तो आजमगढ़ हमारे दिल की धड़कन है। इस शोक सभा में संस्मरण सुनाते हुए पार्टी जनपद आजमगढ़ के उपाध्यक्ष रामलखन यादव ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक गरीब किसान परिवार से उठ कर देश के रक्षामंत्री तीन बार, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री और सांसद विधायक रहे। नेता जी जब केन्द्र की सरकार में रक्षामंत्री रहे तो शहीद हुए जवानों के परिवार वालोें के किए सहयोग राशि को बढ़ाए। वह इस युग के आदर्श थे। दलित नेता डा0 रतनलाल गौतम ने बताया कि नेता जी के बारे में जितना भी बताया जाय कम है। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी, नेता जी के बताए गये रास्ते पर चला जाए और दलितों, गरीबों, दबे-कुचलों के मसीहा थे, और मुख्यमंत्रित्व काल में नवजवानों, छात्रों, दलित के लिए अलौकिक कार्य किए।
श्रद्धांजलि सभा में सीताराम यादव, रामअधार यादव, महिला जिलाध्यक्ष निशा यादव, सीताराम यादव ( अध्यक्ष वि0स0 अतरौलिया), संतोष यादव (अध्यक्ष वि0स0 मेंहनगर), बृजेश यादव, रोहित यादव आदि दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment