.

.

.

.
.

आजमगढ़: अजेंद्र राय स्पेन में जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप हेतु निर्णायक नामित


पूर्व में भी कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में तकनीकी अधिकारी व अंपायर रह चुके हैं अजेंद्र राय

जिले को केंद्र बना कर पिछले 22 वर्षों से यहां के खिलाड़ियों के लिए संघर्षरत हैं

आजमगढ़: जिले के निवासी व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन निर्णायक अजेंद्र राय को एक बार फिर जिले का नाम रोशन करने का मौका मिला है। वह
स्पेन के सांताडेर मे 17 से 30 अक्टूबर 2022 तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में निर्णायक नामित किए गए हैं। यह प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित होती है पहली जूनियर वर्ल्ड मिश्रित बैडमिंटन चैंपियनशिप जिसे कि सुहू दि आता कप के नाम से जाना जाता है, वह 17 से 22 अक्टूबर तक आयोजित है जबकि व्यक्तिगत मुकाबले 24 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होंगे जिसे कि आई लेवल कप ,के नाम से जाना जाता हैl इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की परख होती हैl
प्रतियोगिता स्पेन के पलासियो दी डिपोट्र्स, सांतांदर नामक शहर में संपन्न होगीl इस चैंपियनशिप में पांचों महाद्वीपों से लगभग 38 देशों के खिलाड़ी अपने श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयास करेंगेl यह आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश के लिए भी सौभाग्य की बात है कि उनके बीच का एक तकनीकी अधिकारी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप में अपनी सेवाओं के लिए तो आमंत्रित होता ही है वहां से जो कुछ अनुभव प्राप्त होता हैं उसका लाभ यहां के खिलाड़ियों को भी मिल सकता है बशर्ते की शैक्षिक संगठन और खिलाड़ी लाभ लेना चाहे।
श्री राय लगातार इस तरह के आयोजनों से जुड़े हैं तथा जनपद आजमगढ़ को केंद्र बनाकर यहां के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर स्थापित करने के लिए पिछले 22 वर्षों से संघर्षरत है l बस जनपद में आवश्यकता है कम से कम 10 कोर्ट के सुव्यवस्थित बैडमिंटन हॉल की जिससे कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों को भी योजनाबद्ध तरीके से तराशा जा सके l ऐसे में यहां के जन प्रतिनिधियों तथा व्यवसायिक घरानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक ऐसा केंद्र विकसित करने की रूपरेखा तैयार करें जहां वर्तमान एवं भावी नौनिहालों को उच्च गुणवत्ता युक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए तराशा जा सकेl
श्री राय 14 तारीख की रात्रि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपनी यात्रा की शुभारंभ करेंगे । श्री राय के इस चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रतिभाग तथा भारतीय जूनियर खिलाड़ियों सफलता की कामना के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ,डायट प्राचार्य अमरनाथ राय , खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुश्री रविता राव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडे ,जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी डॉ डी पी राय ,डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह, रमाकांत वर्मा, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्या ,सुनील दत्त विश्वकर्मा, आलोक जयसवाल, दीनू जायसवाल ,मोहम्मद खालिद राकेश सिंह, पुनीत राय ,डॉ एके राय, डॉ यू बी चौहान, मनीष रत्न अग्रवाल, राजेंद्र यादव ,विजय कुमार सिंह, के एम श्रीवास्तव ,परमहंस सिंह, घनश्याम पटेल ,राष्ट्र धर्म सिंह, माया प्रसाद राय ,प्रकाश पांडे ,सुरेश यादव, अंबर सिंह जुगनू ,उमेश सिंह, कमल अग्रवाल आदि लोगों ने बधाई दीl

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment