.

.

.

.
.

आजमगढ़: सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसे अपने एसडीएम से संपर्क कर सर्वे कराएं

सैंपल चित्र -इंटरनेट

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने छूटे हुए मदरसा प्रबंधकों के लिए जारी किया सर्वे का प्रारूप

आजमगढ़ 18 अक्टूबर-- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया है कि जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे शासन द्वारा निर्धारित 12 कॉलम के प्रारूप जिसमें 1-मदरसे का नाम, 2-मदरसे को संचालन करने वाली संस्था का नाम, 3-स्थापना वर्ष, 4-मदरसे की अवस्थिति का सम्पूर्ण विवरण (निजी अथवा किराये का भवन), 5-क्या मदरसे का भवन छात्र/छात्राओं हेतु उपयुक्त है (सुरक्षित भवन, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति, शौचालय इत्यादि), 6-मदरसे में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की कुल संख्या, 7-मदरसे में कुल शिक्षकों की संख्या, 8-मदरसे में लागू पाठ्यक्रम, 9-मदरसे की आय श्रोत, 10-क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र किसी अन्य विद्यालय में नामांकित हैं, 11-क्या किसी गैर सरकारी समूह/संस्था से मदरसे की सम्बद्धता है। यदि हॉ तो विवरण, 12-अभ्युक्ति आदि का सर्वे सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी के स्तर से करायें जा रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय को प्राप्त करायी जा रही है। उन्होने जनपद के समस्त गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि यदि उनके मदरसे का सर्वे अभी तक नहीं हुआ है तो वह तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर अपने मदरसे का सर्वे कार्य पूर्ण करायें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment