.

आजमगढ़: अनायास ही किया जा रहा है गाड़ियों का चालान- गोविन्द दूबे


अभिभावक महासंघ ने डीएम को ज्ञापन सौंप पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की

आजमगढ़: उ0प्र0 अभिभावक महासंघ आजमगढ़ के महासचिव गोविन्द दूबे की अध्यक्षता में शहर में अनायास हो रहे गाड़ियों के चालान की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौपा गया। महासचिव गोविन्द दूबे ने कहा कि शहर में उचित पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले ग्रामीण जब वाहन कहीं खड़ा करते है और अपना कोर्ट, दवा अस्पताल व कृषि सम्बन्धित कार्य निपटाकर घर पहुॅचते है तब तक सिस्टम द्वारा उनकी जेबे काटी जा चुकी होती है। इसी तरह शहरवासी जब सब्जी व अन्य जरूरी काम के लिए अपना घर छोड़ कर बाजार आते है, तो उनके साथ भी यही हादसा होता है और यह भी कहा कि इस प्रकार आम जनमानस की आह लेकर खजाने को भरने से रामराज्य कत्तई नहीं आ सकता।
उ0प्र0 अभिभावक महासंघ आजमगढ़ के महासचिव गोविन्द दूबे ने ज्ञापन में मांग किया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर में किसी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था नहीं की गयी है। ऐसी दशा में जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक इस प्रकार की अवैध ई-वसूली (यातायात) को रोका जाय। अन्यथा किसी भी समय आम जनमानस रोड पर उतरने के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अरूण कुमार चौरसिया, अजय कुमार राय, आलोक यादव गोरख सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि मा0 यशवन्त सिंह सदस्य विधान परिषद, आलोक पाठक, लोकनाथ सिंह, जगपाल चौरसिया, युधिष्ठिर दूबे, रविकान्त राय, नीरज दूबे, अवध मिश्रा, सुबाष यादव राकेश मौर्य, गणेश पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment