.

.

.

.
.

आजमगढ़: कृषि निवेश मेला एवं किसान दिवस का आयोजन किया गया



कृषि वैज्ञानिकों ने आगामी रबी की बुवाई एवं प्रजातियों के चयन पर सलाह दिया

फसल अवशेष जलाने से होने वाली हानियों की किसानों से चर्चा की गई

आजमगढ़ 19 अक्टूबर-- कृषि विभाग आजमगढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के परिसर में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आये तमाम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिकों द्वारा सम-सामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी रबी की बुवाई की तैयारी एवं प्रजातियों के चयन पर विशेष बल दिया गया। उक्त गोष्ठी में फसल अवशेष जलाने से होने वाली हानियों एवं फसल अवशेष प्रबन्धन के साथ-साथ फसल जलाने पर शासन द्वारा निर्धारित अर्थदण्ड की भी जानकारी कृषकों के मध्य साझा की गयी। कृषि विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कृषकों को अनुमन्य अनुदान की विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा सूचनापरक स्टॉल लगाते हुए कृषकों को लाभान्वित किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ श्री अनिल कुमार मिश्र द्वारा प्रतिभाग करते हुए कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा सुझायी गयी नयी तकनीकी का प्रयोग कर अपनी आय में वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप कृषि निदेशक आजमगढ़, जिला कृषि अधिकारी आजमगढ़, जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment