.

.

.

.
.

आजमगढ: गिरे हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आया साइकिल सवार युवक,मौत


जीयनपुर के खांड गांव का निवासी युवक सेना भर्ती की तैयारी को दौड़ने जा रहा था

भोर में हुआ हादसा,इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम

आजमगढ़: जनपद में एक बार फिर जर्जर तार के करंट के चलते युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खांड गांव में आर्मी व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय संदीप यादव पुत्र रामकेर यादव की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शनिवार की भोर में लगभग 4 बजे मौत हो गई। वह तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था व दूसरे नंबर पर था। जल्दी सुबह उठा और साइकिल लेकर घाघरा गांव की आरसीसी सड़क से ही जय किसान इंटर कॉलेज घाघरा लाटघाट के खेल मैदान पर प्रतिदिन की तरह शनिवार की भोर में भी जा रहा था। पहले से ही 11,000 का हाईटेंशन तार टूट कर रास्ते में गिरा था। जिसमें उसकी साइकिल फस गई और वह गिर पड़ा एवं बिजली की चपेट में आ जाने से झुलस कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से कोई अन्य लड़का तैयारी के लिए ही ग्राउंड पर जा रहा था कि इसे देखकर रुका और भागकर गांव में जाकर शोर मचाया। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र लाटघाट को फोन करके बिजली कटवाई और उसे घर ले आए। पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार को हटा दिया। आए दिन टूटकर गिर रहे जर्जर तार से विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। जबकि संदीप के पिता दिल्ली में रहकर रोजी-रोटी के लिए किसी प्राइवेट कंपनी में करते हैं। माता फूलमती देवी बहन प्रियंका नीलम अन्नू का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि इकलौते पुत्र की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment