डीएम मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों को निकालने को लगाई गई नावें
दर्जन भर गांव में पानी घुसने की आशंका,सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील में छोटी सरयू नदी पर बना जाेकहरा रिंग बांध रविवार तड़के टूट गया। इसके बाद उफना रही नदी से पानी का फैलाव शुरू हुआ तो सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। एक दर्जन गांव में पानी घुसने की आशंका के दृष्टिगत प्रशासन नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने समेत बांध को बांधने का काम शुरू कर दिया है। दो दिन पूर्व बड़ी सरयू नदी की सुरक्षा कवच कहा जाने वाला दाम महुला बांध टूट जाने से देवारा के करीब 150 गांवों में मचा हाहाकार थम भी न पाया था कि दूसरी बड़ी घटना ने अफसरों के दावों और तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। बड़ी सरयू में पश्चिमी यूपी के बैराजों से पानी पहुंच रहा है। इतना पानी आ गया कि वर्ष 1998 का पिछला रिकार्ड टूट गया। हालांकि, बाढ़ की आशंकाएं तो साल-दर-साल बनी रहती हैं। दो साल पूर्व भी बाढ़ आई थी, जिसके बाद रिंग और मुख्य बांध को बचाने के लिए ठोकर बनाने की रणनीति बनी थी। सरकार ने करीब 15 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए थे। स्थानीय विधायक रहीं बंदना सिंह हमेशा अफसरों के कार्य कलापों पर सवाल उठाती रहीं, लेकिन इंजीनियर और उनकी निगरानी करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की तंद्रा नहीं टूटी। जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर घाट से जोकाहरा होते हुए बदरहुआ नाले तक छोटी सरजू पर 5.6 किलोमीटर का रिंग बांध बनाया गया है। छोटी सरजू का पानी इसी नाले के रास्ते बदरहुआ फाटक होते हुए मुख्य सरयू में जा पहुंचता है। फाटक बंद होने के चलते निचले हिस्से का पानी सरजू में बह नहीं पा रहा है। जिसके चलते छोटी सरयू ने भी दबाव बनाना शुरू किया था, जिससे टेकनपुर के पास रिंग बांध टूट गया। रिंग बांध टूटते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि बांध को ठीक करने के लिए मजदूर लगा दिए गए हैं। उन्होंने दो गांवों में पानी घुसने की आंशका जताई है। कहा है कि ग्रामीणों को निकालने के लिए नावें लगा दी गई हैं। इन्हें राहत शिविरों में स्थापित करने की व्यवस्था की जा रही है। उपजिलाधिकारी को फसलों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। रविवार शाम तक ही बांध ठीक कर लिया जाएगा। ये गांव होंगे प्रभावित - जोकहरा, सहसपूरा, टेकनपुर, कांखभार, पीपरहा, बनकटिया, सोहराभार, सुनैना, जब्ती माफी और छतिया।
Blogger Comment
Facebook Comment