.

.

.

.
.

आजमगढ़: 6 से 9 अक्टूबर तक इन मार्गों पर नहीं चलेंगे भारी वाहन


रानी को सराय में दशहरे के मेले के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन

आजमगढ़। दशहरा/दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर कस्बा रानी की सराय थाना रानी की सराय में आयोजित मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए 06 अक्टूबर से को प्रातः 6.00 से 09 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे तक निम्न डायर्वजन रहेगा- 1. वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आज़मगढ़ आने वाले भारी वाहन (ट्रक, बस) मोहम्मद पुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मंदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। 2. सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक होते हुए आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहा चौक से बाए मुड़कर निजामाबाद से मंदुरी थाना क्षेत्र कन्धरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। 3. निजामाबाद तहसील से आने वाले भारी वाहन को तहबरपुर रोड से मंदूरी होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। 4. नरौली तिराहा व हरवंशपुर से रेलवे स्टेशन ओवर ब्रीज होकर वाराणसी जौनपुर के लिए रानी की सराय के तरफ जाने वाले भारी वाहन (ट्रक/बस) बेलईसा चौराहा से हुसैनगंज छतवारा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment