.

.

.

.
.

आजमगढ: वृहद रोजगार मेले में 3436 युवाओं को मिली नौकरी



रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 38 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया

आजमगढ़ 08 अक्टूबर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के मार्गदर्शन में कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई आजमगढ़ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ मे किया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव (निरहुआ) एवं जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 38 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रोजगार मेले में 6841 बेरोजगार अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 3436 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिया गया।
मेले का सफल संचालन जिला समन्यवक कौशल विकास/ प्रर्थानाचार्य राजकीय आईटीआई आजमगढ़ श्री अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/प्रशिक्षु आजमगढ़ श्री एसएन राम तथा सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ श्री वकील अहमद अंसारी द्वारा किया गया। मेले को सफल बनाने में सम्बन्धित संस्थानों के श्री अवधेश कुमार, श्री रविन्द्र नाथ यादव, श्री शिवकुमार, अजय कुमार उपाध्याय तथा सभी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित सम्बंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment