.

.

.

.
.

आजमगढ़:पुलिस ने 21 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट


लूट, छि‍नैती, हत्या, शराब व पशु तस्करों पर की गई कार्रवाई

अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक की भी खुली हिस्ट्रीशीट

आजमगढ़: पुलिस ने शनिवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। लूट, छिनैती, हत्या, हत्या के प्रयास, शराब व पशु तस्करी के 21 आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली है। साथ ही इनकी निगरानी बढ़ा दी है। सबसे अधिक देवगांव पुलिस ने 11 अपराधियों पर नकेल कसी है।
महाराजगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित संजय यादव निवासी कुड़ही, दुर्गा उर्फ मुलायम उर्फ बबलू सिंह निवासी दसराजपट्टी थाना महराजगंज, माजिद निवासी कटौली कला थाना व नदीम अहमद निवासी बैरीडीह थाना देवगांव के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली है। नदीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने गोवध के 16 आरोपितों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें थाना देवगांव सात, तरवां पांच, बरदह दो, फूलपुर व दीदारगंज से एक-एक अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए निगरानी बढ़ा दी है। फूलपुर पुलिस ने इसराफ उर्फ काले खां निवासी नेवादा, दीदारगंज पुलिस ने आरिफ उर्फ सोनू निवासी दरियापुर, देवगांव पुलिस वाजिद निवासी कटौलीकला, कामरान, इस्तियाक अहमद, फरहान, शमशेर, दिलशाद, सहाबुद्दीन, शादाब, निवासी बैरीडीह, बरदह पुलिस मोहम्मद माजिद निवासी नुआवां, तरवां पुलिस मोहम्मद अकरम, रियाज उर्फ भोभल, सरवर उर्फ मोहम्मद रफिक, इस्तियाक निवासी हैबतपुर डुभाव पर हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की है।
बरदह थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री चालक ओम प्रकाश मौर्या निवासी जमुआवा पर हिस्ट्रीशीट खोली है। इसके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment