.

.

.

.
.

आजमगढ़: अपने नेता जी के निधन से शोक में डूबा जिला, 2014 में चुने गए थे सांसद

लोकसभा चुनाव में नामांकन करते मुलायम सिंह यादव (फाइल चित्र)

स्वागत से गदगद मुलायम सिंह यादव (फाइल चित्र)

सीएम रहते आजमगढ़ को दिया था कमिश्नरी व अन्य तोहफे

बतौर सांसद भी जिले में दौड़ाई थी विकास की गाड़ी

शोक संतप्त सपाइयों ने झुकाया पार्टी का झंडा

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही पूरा जिला शोक में डूब गया। पक्ष-विपक्ष सभी दलों के लोग नेता जी के निधन को देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बता रहे हैं। दरअसल, बतौर सांसद आजमगढ़ में विकास की गाड़ी दौड़ाई थी। हवाई पट्टी, मेडिकल कालेज, कमिश्नरी की सौगात दी थी। उनका आजमगढ़ से गहरा लगाव था।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने खुद आजमगढ़ सदर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। अंतिम समय में उन्होंने नामांकन किया लेकिन खुद ज्यादा समय प्रचार में नहीं दे पाए थे। सपा के कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने में पूरे जी-जान से जुट गए थे। नतीजा यह रहा कि उनका राष्ट्रीय नेता का कद बुद्धिजीवियों को भी अपने पाले में खींच लाया था। जब चुनाव का नतीजा आया तो वह जीत गए। उनके मुकाबले भाजपा ने 2009 में सांसद रहे रमाकांत यादव को मैदान में उतारा था, लेकिन मुलायम सिंह के आगे वह ठहर नहीं पाए और चुनाव हार गए। 15 नवंबर 1994 को उन्होंने मुख्यमंत्री रहते आजमगढ़ को प्रेदश का 14वां कमिश्नरी बनाया था। लंबे समय तक उनके सिपहसालार रहे आजमगढ़ के रामदर्शन यादव (अब भाजपा में) ने कहा कि अब देश में दूसरा मुलायम कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के इलाज की बहुत परेशानी थी। जब उनसे आधी आबादी की दिक्कत बताई गई तो जिला महिला चिकित्सालय खोलने की न सिर्फ अनुमति दी, बल्कि उसके निर्माण की निगरानी करते रहे, उसे महापंडित राहुल सांकृत्यायन का नाम दिया। मेडिकल कालेज और कमिश्नरी बनाने की बात आई तो उस समय अधिकारियों ने उन्हें खूब बरगलाया, लेकिन वह अटल रहे। दोनों ही सुविधाएं आज जिले के लोगों को मिल रही हैं। इसी की देन है की आज उनके निधन को खबर पर पूरा जिला ही शोक में डूबा हुआ है। सपा कार्यालय पर जहां पार्टी का झंडा झुकाया गया। वहीं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आपात बैठक कर न्यायिक कार्य बंद कर दिया। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी दिग्गज नेता के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment