.

.

.

.
.

आजमगढ: विभिन्न सेवा कार्यक्रम कर मनाई गई स्व० राजेंद्र मिश्र की 18वीं पुण्यतिथि



132 ने किया रक्तदान, मरीजों में फल,वनवासी कल्याण आश्रम में अन्न,कपड़ा वितरण किया गया

पिता की प्रेरणा व आशीर्वाद से सदैव जन सेवा कार्य करता रहूंगा- अखिलेश मिश्र गुड्डू

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पिता स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्र की 18वीं पूण्यतिथि के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ही उनके सुपुत्र प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर मण्डलीय चिकित्सालय आजमगढ़ और महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के मुन्डा स्थित आवास पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 132 कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने रक्तदान किया । वनवासी कल्याण आश्रम में बच्चों की जरूरत का सामना अन्न कपड़ा दिया गया।
अपने पूज्य पिता स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि मेरे पिताजी भारतीय जनता पार्टी के सिपाही थे। जनसेवा के माध्यम से वह लोगों की मदद किया करते थे। लेकिन आतताईयो ने उनकी निर्मम हत्या कर दी । उनकी पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति ही जन सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी परिवार ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं सदैव जन सेवा का कार्य करता रहूंगा।
जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्र जी ने मुझे उंगली पकड़कर राजनीति सिखाया था। वह सबकी मदद किया करते थे। भाजपा के सच्चे सिपाही कुशल संगठनकर्ता और मार्गदर्शक थे। हम सभी को उनकी कमी सदैव खलती है। उनके सुपुत्र अखिलेश मिश्रा गुड्डू उनके ही कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जन सेवा का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव भी अखिलेश मिश्र के आवास पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, घनश्याम सिंह पटेल, सचिदानंद सिंह, विनोद राय, नन्हकूराम सरोज, पवन सिंह मुन्ना, विनय गुप्ता, हरीश तिवारी, प्रेम प्रकाश राय, श्रीकृष्ण पाल, माला द्विवेदी, शैलेन्द्र अग्रवाल, हरिवंश मिश्रा, राकेश सिंह, अवनीश मिश्रा, पूनम सिंह, बबिता जसरासरिया, अनीता सिंह, लता सिंह, निखिल राय, विवेक निषाद, दीपक चतुर्वेदी, अवनीश चतुर्वेदी, मृगांक शेखर सिन्हा, सौरभ सिंह बीनू, योगेंद्र यादव, अजय मौर्या, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment