.

.

.

.
.

आजमगढ़: माफिया अखंड सिंह के 03 साथियों समेत 06 की खुली हिस्ट्रीशीट


चोरी, लूट, छिनैती, हत्या व हत्या के प्रयास में संलिप्त रहें हैं तीन अन्य अभियुक्त

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी मेंहनगर के आख्या के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी जमुआं थाना तरवां आजमगढ़ गैंग के सहयोगी 03 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी। इन अभियुक्तों में अमित सिंह पुत्र फुलाने उर्फ भुलाने निवासी टोडरपुर थाना मेहनगर, सुनिल सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह निवासी टोडरपुर थाना मेहनगर और चन्दन सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी टोडरपुर थाना मेंहनगर हैं। एसपी ने बताया कि यह लोग माफिया अखण्ड प्रताप सिंह के गैंग के सदस्य है तथा लोगों से मारपीट एवं लूट गैगेस्टर जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है। इसका स्वतंत्र रहना जनहित में ठीक नही है। वहीं, चोरी, लूट, छिनैती, हत्या व हत्या के प्रयास में संलिप्त रहें 03 अन्य अपराधियों के विरूद्द भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।इनमें इन्द्रेश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी भीखपुर थाना फूलपुर के विरूद्ध कुल 14 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त इन्द्रेश यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है, पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है,जो चोरी, लूट व हत्या के प्रयास जैसे कई जघन्य अपराध कारित किया गया है। दूसरा अभियुक्त सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी जोधीमापुरा थाना कोतवाली आजमगढ के विरूद्ध कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त सुमित उपाध्याय एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो लूट, छिनैती, चोरी जैसे कई जघन्य अपराध कारित किया गया है। दिनांक- 23/08/2022 को थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापट्टी में सुबह टहलने जा रही एक महिला के गले से सोने के चैन की छिनैती की घटना कारित की गयी थी तथा दिनांक- 29/08/2022 को अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जाने से मारने की नियत से फायर भी किया गया है। तीसरा अभियुक्त परवेज पुत्र समशाद निवासी बडसरा खालसा थाना कप्तानगंज के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 156/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत है, जो हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है। इसका स्वतंत्र रहना जनहित में ठीक नही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment