खुद की जान को बताया खतरा, केस वापस लेने का डाला जा रहा दबाव
जमीनी रंजिश में जेठानी का बेटा हत्या कर हुआ है फरार
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक पीड़िता अपने बच्चों के साथ हाथ में ‘मेरे पति के हत्यारे को गिरफ्तार करें’ की तख्ती लेकर अपनी मांग रखी। पीड़िता शैलेश पत्नी स्व0 मुन्ना यादव ग्राम अरूसा थाना अहरौला ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 10 सितम्बर की दोपहर 1.30 बजे दिन दहाड़े उसके पति मुन्ना यादव की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या मेरी जेठानी कौलपत्ती देवी पत्नी रामबचन यादव द्वारा अपने लड़के अमरजीत यादव को ललकार कर करवाई गई थी लेकिन थाने में दर्ज रिपोर्ट में कौलपत्ती देवी का नाम हटा दिया गया। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कौलपत्ती व उसके पुत्र परमजीत, शुभम सहित कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मुझे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, मुकदमा वापस न लेने पर मुझे भी गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में उसने पुलिस को सूचना दिया था कि लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मेरे पति का अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment