.

.

.

.
.

आजमगढ़: गैर जनपद की जेल भेजे गए सपा विधायक रमाकांत यादव


जेल अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों से की थी मांग,आजमगढ़ जेल में मिलने आए थे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव


आजमगढ़: जिले के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार से पूर्व सांसद व फूलपुर पवई क्षेत्र से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव को गैर जनपद की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें फतेहगढ़ जेल भेजा गया है। इसकी पुष्टि जेलर विकास कटियार ने की है। बाहुबली विधायक के गैर जनपद भेजे जाने को लेकर परिसर में जेल के सुरक्षाकर्मियों में काफी गहमागहमी थी और कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की कस्टडी में उनको भेजा गया है। रात से ही उनके ट्रांसफर को लेकर प्रक्रिया जारी रही और शनिवार की सुबह उनको दूसरी जेल के लिए भेज दिया गया। बता दें कि रमाकांत यादव ने 25 जुलाई को हत्या के प्रयास व धरना प्रदर्शन के मुकदमे में कोर्ट में सरेंडर किया था और फिर इसी वर्ष फरवरी माह में माहुल शराब काण्ड में विवेचना में उनका नाम सामने आया था। जेल में डीएम व एसपी ने 26 जुलाई को छापेमारी कर अलग अलग बैरकों से 12 मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया था। जिसमें जेल अधिकारियों समेत कर्मियों पर निलंबन से लेकर तबादले की कार्रवाई हुई थी। बाद में भी पुलिस प्रशासन की चेकिंग जारी रही। जिसमें कई कमियां उजागर होती रहीं। वही पिछले माह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रमाकांत यादव से मिलने जेल पहुंचे थे। इस प्रकार रमाकांत यादव को लेकर जेल में लगातार सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बना रहा। जेल में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर माना जा रहा है कि कारागार के अधिकारी ने रमाकांत यादव के ट्रांसफर की सिफारिश की थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment