.

.
.

आजमगढ़: यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथहैम्पटन, यूके के एसोसिएट डीन पहुंचे मिजवां




श्री साबू पदम्दास ने मिजवां वेलफेयर सोसाइटी की संस्थाओं का निरीक्षण किया

आजमगढ़ : दिनांक 9 सितम्बर, 2022 को यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथहैम्पटन, यूनाइटेड किंगडम के एसोसिएट डीन श्री साबू पदम्दास मिजवां पधारे । चिकनकारी सेंटर टीम एवं स्कूल की टीम ने श्री साबू का फूलमाला एवं आरती के साथ स्वागत किया । उसके उपरांत मिजवां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चल रहे कार्यक्रम कैफ़ी आज़मी कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज , कैफ़ी आज़मी टेलरिंग एवं चिकनकारी सेंटर , कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी , रोज़गार ढाबा , एवं समृधि परियोजना का श्री साबू ने निरिक्षण किया एवं संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की खूब सराहना की , साथ ही में संस्था के अलग अलग परियोजनाओं के लाभार्थिओं से भी मुलाकात की एवं मिली मदद से उनके जीवन में हुए परिवर्तन पर भी चर्चा किया । इस अवसर पर विनोद पाण्डेय , अनिल मेहरा, संयोगिता एवं विकास यादव , खुशबू मदान , आशुतोष त्रिपाठी , तृप्ति सिंह , प्रज्ञा सिंह एवं जय किशन पाण्डेय, मनोज प्रजापति , योद्धा कुमार आदि मौजूद रहें |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment