.

.

.

.
.

आजमगढ़: हरिहरपुर संगीत अकादमी ने युवा कलाकार की हत्या पर की शोक सभा


परिजनों को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी व सुरक्षा की मांग की

युवा कलाकार आदर्श ने कई पुरस्कार अर्जित कर गौरव बढ़ाया था - अजय मिश्र

आजमगढ़: हरिहरपुर के युवा कलाकार आदर्श मिश्र की हत्या किए जाने से कलाकार वर्ग सहित समूचा जनपद स्तब्ध और मर्माहत है। इसी को लेकर हरिहरपुर संगीत अकादमी के बैनर तले एक शोकसभा का आयोजन शनिवार को अकादमी के सभागार में किया गया। जिसमे बहुतेरे समाजसेवी संस्थाए, ब्राहृमण संगठनों, दलीय नेताओं ने पहुंचकर दिवंगत आदर्श मिश्र के चित्र पर अश्रुपूरित पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।
जिसमे सदर सांसद के प्रतिनिधि के रूप में मौके पर पहुंचे संतोष श्रीवास्तव से लोगों ने शासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी व सुरक्षा की मांग किया है।
अजय मिश्र ने कहाकि आदर्श मिश्र अनमोल अपने कला के दम पर हरिहरपुर घराने को गौरवान्वित कर रहे थे। उनकी हत्या से हरिहरपुर संगीत परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई असंभव है। शासन से हमारी मांग है कि उनके परिवार को एक करोड़ रूपए, एक परिजन को सरकारी नौकरी व हरिहरपुर घराने के मुख्य कलाकार परिवार को शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाना अति आवश्यक है।
बताते चले कि बीते 20 सिंतबर 2022 की शाम को बेखौफ अपराधिक तत्वों द्वारा युवा कलाकार आदर्श मिश्रा उर्फ अनमोल मिश्र पुत्र राजेश मिश्र, ग्राम हरिहरपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ की उनके ही घर के बाहर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। 21 वर्ष की उम्र में तबला वादक आदर्श मिश्र ने कई पुरस्कार अर्जित कर हरिहरपुर को गौरवान्वित किया। उनके हत्या किए जाने से समूचा जनपद स्तब्ध और आहत है, लगातार शोकसभा आयोजित कर युवा कलाकारों को श्रद्धाजंलि दी जा रही है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
शोक प्रकट करने वालों में अनूपम मिश्रा, महेन्द्र मिश्रा, संतोष तिवारी, कमलेश मिश्र, संतोष मिश्र, राजेश सिंह, गोकुल मिश्र, पंडित शम्भुनाथ मिश्र, कुंवर भरत सिंह, हृदय मिश्र, दीपराज मिश्र, उमाशंकर मिश्र, शीतला मिश्र, पुजारी मिश्रा, कमलेश मिश्र, नमन मिश्र, वींरू मिश्र, अभिमन्यू, प्रवीण, सतीश मिश्र,कौशल मिश्र, अनिल पांडेय, अशोक तिवारी, सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, संजय कुमार पांडेय, वंशधर पांडेय, उपेन्द्र दत्त शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment