.

.
.

आजमगढ़: एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए गठित हुई टीम


मंदुरी हवाई अड्डे के विस्तार की कवायद शुरू, एसडीएम सगड़ी के नेतृत्व में टीम गठित

आजमगढ़: मंदुरी हवाई अड्डे से उड़ान व लोकार्पण की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर इसके विस्तार की योजना की भी कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए चयनित जमीन अधिग्रहित करने के लिए एसडीएम सगड़ी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इसके लिए अवाश्यक 670 एकड़ जमीन के पहले चरण में 370 एकड़ जमीन का सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जबकि 310 एकड़ जमीन का सर्वे किया जाएगा। करीब 72 एकड़ जमीन में बने इस हवाई अड्डे के निर्माण में कुल 1821.46 लाख रुपये खर्च हुआ है। इस हवाई अड्डे से छोटी उड़ान की सेवा शुरू करने की योजना है। हवाई अड्डा बनकर तैयार है। यहां से उड़ान शुरू करने की प्रकिया प्रचलित है। इसी बीच सरकार इस हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। चयनित जमीन के अधिग्रहण के लिए डीएम विशाल भारद्वाज ने एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को एडीएम प्रशासन ने जमीन अधिग्रहित करने के लिए एसडीएम सगड़ी के नेतृत्व में उपनिबंधक सगड़ी, सिंचाई विभाग के एक्सीयन, विद्युत विभाग के एक्सीयन, सीओ सगड़ी की एक टीम गठित की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment