.

.

.

.
.

आजमगढ़:भोजपुरी फिल्मों में दिखेगी मुबारकपुर की साड़ी और ब्लैक पॉटरी के गहने  



सांसद निरहुआ ने पीएम के ' वोकल फॉर लोकल' मंत्र के लिए की पहल

कलेक्ट्रेट में तीन दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वाेकल फार लोकल’ के उद्देश्य की पूर्ति में एक जिला एक उत्पाद का महत्वपूर्ण योगदान है। जिसमें जिले की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी उत्पाद और मुबारकपुर की रेशमी साड़ी शामिल है। इसकी पहचान बढ़ाने के लिए भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्माें के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने भी विशेष पहल की है। अब उनकी आगामी फिल्मों की शूटिंग में हीरोइन मुबारकपुर की साड़ी और ब्लैक पाटरी उत्पाद मटके की झुमका और कंगन पहनेंगी। इससे इनके उत्पाद का प्रचार-प्रसार होगा, साथ ही जिले के हस्तशिल्पियों का इसका लाभ मिलेगा। यह जानकारी सांसद ‘निरहुआ’ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भवन के भूतल पर तीन दिवसीय ओडीओपी उत्पाद की प्रदर्शनी के शुभारंभ पर दी। सांसद ने कहाकि मुबारकपुर की साड़ी, निजामाबाद की ब्लैक पाटरी देश ही नहीं विश्व में प्रसिद्ध है। ऐसे में इसका उत्पादन करने वाले लोगों को लाभ मिलना चाहिए। बताया कि उनकी आने वाली फिल्मोें में मुबारकपुर की साड़ियां हीरोइन को पहनाई जाएंगी।
इसके साथ झुमका निजामाबाद बना होगा। कहाकि फिल्मों के जितने भी निर्माता आ रहे हैं, उन्हें इस उत्पाद को इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित करेंगे। यह भी कहा कि बुनकरों की सहूलियत के लिए जितनी सुविधा चाहिए, उसकी चिंता सरकार कर रही है। कहाकि जब स्थानीय उत्पाद का इस्तेमाल करेंगे तो जिले में बनने वाली चीजों को बढ़ावा मिलेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment