.

.
.

आजमगढ़: कमिश्नर ने राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया



निर्माण सामग्री की क्वालिटी किसी भी दशा में खराब नहीं मिलनी चाहिए - मनीष चौहान

आज़मगढ़ 12 सितम्बर -- मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सोमवार को जनपद के तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम अस्पालपुर-आज़मबांध में निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-5 के अभियन्ताओं के साथ संक्षिप्त बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्री यथा सरिया, सीमेन्ट, मोरंग आदि की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, किसी भी दशा में क्वालिटी खराब नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि कार्यों का स्वयं परीक्षण करते रहें तथा थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन भी कराते रहें। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर भ्रमण कर प्रयुक्त होने वाली सामग्री को स्वयं देखा। मण्डलायुक्त ने कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु जो क्रमवार समयावधि निर्धारित की गयी है वह उस समय सीमा तक बनकर तैयार हो जाय। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बताया गया है कि पूरे विश्वविद्यालय को दो भागों में रखा गया है जिसके एक भाग में लाइब्रेरी, आवासीय भवन आदि कई निर्माण कार्य हैं, जबकि दूसरे भाग में संकाय आदि का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने मौके पर उपलब्ध पूरे विश्वविद्यालय के लेआउट का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के समय अधीक्षण अभियन्ता सुग्रीव राम, सहायक अभियन्ता अंकिता शाही, अवर अभियन्ता विजय बहादुर सिंह, उपेन्द्र यादव, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment