स्व० सुभाष सिंह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते थे - यशवंत सिंह, एमएलसी
आज़मगढ़: सठियांव विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय सुभाष चन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। लोगों ने स्वर्गीय सुभाष चन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ ही उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय सुभाष चन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर समेंदा गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर आयोजित तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह ने पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय सुभाष चन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि के अवसर पर उनके मृदभाषी स्वभाव का स्मरण कर लोगों ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वर्गीय सुभाष चन्द्र सिंह जी का सभी तबके के लोगों से जो अपनत्व व प्रेम था उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया। वे सभी के दु:ख सुख में सहभागी रहते थे। आज वह हमारे बीच नहीं रहे फिर भी उनका व्यक्तित्व, कृतित्व को याद कर आंखें नम हो जाती है। कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य स्वतन्त्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना (समेंदा) ने किया। इस अवसर पर एमएलसी यशवन्त सिंह, ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, विधायक सुशील सिंह, विधायक अखिलेश यादव, श्रीराम सिंह, रमेश कन्नौजिया, अशोक कुमार पाण्डेय, राजेश जायसवाल गुड्डू, भागवत यादव, बंटू सिंह, बलराज सिंह, प्रवीण सिंह, संतोष सिंह, अशोक सिंह, समेत तमाम लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment