.

.

.

.
.

आजमगढ़: तहसीलदार के न्यायिक कार्य सम्पादन से असंतुष्ट पत्रकार डीएम से मिले


जर्नलिस्ट क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग किया

आजमगढ़ : तहसीलदार सदर द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से न्यायिक कार्य का संपादन कर आदेश पारित करने की बात को लेकर आज जर्नलिस्ट क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग किया। इस दौरान जनरलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी और अनुशासन समिति के अध्यक्ष अब्दुल कादिर बागी ने बताया कि क्लब के मंत्री वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह गुड्डू का वाद न्यायालय तहसीलदार सदर में विचाराधीन रहा। न्यायालय तहसीलदार के समक्ष वंदना बनाम जयप्रकाश अभिषेक बनाम जयप्रकाश मौजा मुबारकपुर आजमगढ़ के विक्रित आराजी के संबंध में नामांतरण प्रक्रिया में अमित लता सिंह पत्नी राम सिंह द्वारा आपत्ति प्रस्तुत की गई थी। दिनांक 26 अगस्त 2022 को अमित लता सिंह द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से तहसीलदार के समक्ष उनके पक्षपातपूर्ण व्यवहार के कारण पत्रावली तहसील के ही किसी अन्य न्यायालय में अंतरित करने का प्रार्थना पत्र दिया गया था, विवादित आराजी के संबंध में तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में भी दो पत्रावलियां विचाराधीन है । अमित लता सिंह के प्रार्थना पत्र को 26 अगस्त को तहसीलदार द्वारा निरस्त कर पत्रावली में पोसनीयता पर बहस आदेश 29 अगस्त की तिथि नियत की गई। दिनांक 27 अगस्त 2022 को तहसील सगड़ी के अधिवक्ताओं के प्रकरण को लेकर 27 अगस्त व 29 अगस्त को न्यायिक कार्य के बहिष्कार का प्रस्ताव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा पारित किया गया । दिनांक 29 अगस्त को अमित लता सिंह द्वारा तहसीलदार के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया क्योंकि न्यायिक कार्य का बहिष्कार था इसलिए लिखित बहस हेतु नजदीक की तिथि दी जाए । लेकिन अदालत कर्मियों द्वारा बताया गया कि उसमें पूर्व से ही तहसीलदार द्वारा नामांकन आदेश पारित कर दिया गया है। जर्नलिस्ट क्लब ने तहसीलदार सदर के इस कृत्य को न्याय की हत्या बताते हुए जिलाधिकारी महोदय से विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग किया। जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी बताया कि जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर के न्यायालय में अपील करने के साथ ही प्रकरण में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment