.

.
.

आजमगढ़: चोरी की बाइक व असलहा के साथ दो गिरफ्तार



जिले के बरदह एवं मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ा

आजमगढ़: जिले के बरदह एवं मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कमला सिंह यादव गुरुवार की देर शाम अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान जौनपुर की ओर से आ रहे स्प्लेंडर प्लस बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा संदेह होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया वाहन से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वह नहीं दिखा सका वाहन की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त वाहन चोरी का है। इस मामले में पकड़ा गया नीरज राजभर पुत्र इंद्रजीत स्थानीय बर्रा गांव का निवासी बताया गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान चोरी की बाइक वह बेचने के लिए ले जा रहा था। इसी क्रम में मुबारकपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गूजरपार गांव के समीप मलिक सुदनी तिराहे पर एक व्यक्ति को 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया रामप्रताप यादव पुत्र रामाज्ञा बलिया जनपद के उभांव थाना अंतर्गत मतऊ का पूरा सोनाडीह गांव का निवासी बताया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment