.

आजमगढ: पूजा समिति के लोगों पर पाबंदी की कार्रवाई,लोगों ने जताई आपत्ति


शहर पूजा कमेटी ने कहा, निराधार व अनावश्यक हुई 107/16 की कार्रवाई, शहर कोतवाल ने दिया आश्वासन

आजमगढ़: शहर के खत्रीटोला मुहल्ले में जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के 8 सदस्यों पर 107/16 की कार्रवाई को लेकर शहर भर की अन्य मूर्ति समितियों के सदस्यों रोष व्याप्त हो गया। इसकी सूचना मिलने पर अन्य मूर्ति कमेटी के लोग भी काफी संख्या में शहर कोतवाली में जुट गए। सभी शहर कोतवाल से मिल कर इसे अनावश्यक कार्रवाई बताते हुए मांग करने लगे कि इसको अविलंब हटाया जाए। जिले के मूर्ति कमेटी के अरविंद मोदनवाल ने बताया कि शहर कोतवाल शशि चंद चौधरी ने उनको पूरा भरोसा दिया है कि किसी पर कार्रवाई नहीं होगी। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के जमुना अग्रवाल ने बताया कि उनके कमेटी की तरफ से मूर्ति की स्थापना करीब 20 वर्ष सड़क किनारे होती रही। एक वकील साहब के घर के बाहर सड़क पर पंडाल रहता था इस बार अधिवक्ता ने न जाने क्यों आपत्ति कर दी। इसी मामले में कोतवाली में पंचायत हुई फिर भी उसके बाद स्थानीय पुलिस ने कमेटी के आठ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जो कि अनावश्यक थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment