बरदह पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त,पुलिस कर्मियों को आईं मामूली चोटें
आजमगढ: पशु तस्करों का पीछा कर रहे बरदह थानाध्यक्ष के वाहन में पशु तस्करों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में वाहन मे सवार दरोगा सहित सभी पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीमें पशु तस्करों की तलाश में जुटी है। बरदह थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज मार्ग पर पशु तस्करों के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करना शुरू किया। पुलिस ने जब दुबरा पुलिया पर वाहन को जैसे ही खड़ा किया तभी पीछे आ रहे पशु तस्कर तस्करों के पिकअप वाहन ने पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। वाहन में सवार दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मी घायल हुए लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में सभी को मामली चोटें आई हैं। वही पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ज्ञाभाई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुचा और पशु तस्करों की तलाश में जुटा है।
Blogger Comment
Facebook Comment