.

.

.

.
.

आजमगढ़: आदर्श मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी यादव को मुठभेड़ में लगी गोली




एनएच-233 के पास करेंहुआ में हुई मुठभेड़, सह आरोपी काजू शर्मा भी धराया


Video- एसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम.....

आजमगढ़ : हरिहरपुर घराने के आदर्श मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। शुक्रवार की देर रात मुख्य आरोपित सुशील यादव उर्फ गोल्डी भी पुलिस मुठभेड़ में एनएच-233 के समीप करेंहुआ गांव में घायल हो गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से असलहा बरामद हुआ है। जबकि घटना में आरोपित गोल्डी के छोटे भाई मोनू यादव को भी पुलिस ने खैरुद्​दीनपुर के समीप बुधवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर किया था। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कहीं भागने के फिराक में पहुंचा था कि पुलिस ने  उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ था।
आदर्श की हत्या के बाद डीआइजी अखिलेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य बगैर समय गंवाए मौके पर पहुंच थे। हमलावरों के खिलाफ नजीर बनने वाली कार्रवाई का भरोसा भी दिया जा था, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं पड़ पा रहा था। ऐसे में खाकी उस समय बैकफुट पर थी। पुलिस हमलावरों के पीछे दौड़ लगा रही थी कि मुखबिर गोल्डी यादव और उसके साथी काजू शर्मा के बारे में सटीक सूचना मिली जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में गोल्डी ने काजू शर्मा की बाइक का उपयोग किया था जिसे काजू शर्मा चला रहा था। पकड़े जाने के बाद अभियुक्त ने बताया कि 06 महीने पूर्व आदर्श मिश्रा से उसके बड़े भाई की खा सुनी हुई थी उसके बाद 19 सितंबर को खुद उसके साथ बहस हुई थी जिस पर अगले दिन उसने आदर्श की हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त असलहे के बारे में बताया कि उसे हमने छिपा दिया है । कंधरापुर पुलिस जब गोल्डी को लेकर असलहा बरामद करने गए तो उसने झाड़ियों में असलहा खोज कर पुलिस कर्मी को धक्का दे फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली उसके दाहिने पैर के घुटने में जा लगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि रात 11 बजे कंधरापुर पुलिस से मुठभेड़ हुई है। उन्होंने तमंचा बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्यारोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment