.

.
.

आजमगढ़ मंडल में खुलेगा सैनिक स्कूल, शासन ने मांगा प्रस्ताव


बलिया का एक और जिले के दो सहायता प्राप्त विद्यालयों को मिला प्रस्ताव

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति करेगी परीक्षण,एक हफ्ते में भेजेंगे रिपोर्ट

आजमगढ़: शासन ने आजमगढ़ मंडल में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव के लिए गठित समिति में मंडलायुक्त अध्यक्ष, जिलाधिकारी सदस्य, जेडी माध्ममिक सदस्य/सचिव, डीआइओएस सदस्य व बीएसए सदस्य होेंगे। जिन्हें निर्धारित बिंदुओं के आधार पर परीक्षण कर तत्थात्मक संस्तुति के साथ एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट शासन को भेजनी है। गौरतलब है कि सैनिक स्कूल में विकसित पाठ्यक्रम में अतिरिक्त फिजिकल ट्रेनिंग, खेलकूद, ड्रिल इत्यादि के लिए पर्याप्त खेल के मैदान की आवश्यकता होती है। जिसमें अनावासीय सैनिक स्कूल में कम से कम छह एकड़ और आवासीय सैनिक स्कूल के लिए आठ एकड़ भूमि की आवश्यकता होती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगे गए प्रस्ताव में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप)माडल पर स्कूल बनेगा। मानक के अनुसार आठ एकड़ में आवासीय और छह एकड़ में गैर आवासीय स्कूलों का प्रस्ताव मांगा गया है। इसके लिए आजमगढ़ में उद्याेग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा और एसकेपी इंटर कालेज पांडेय बाजार(सहायता प्राप्त) और बलिया के दूबेछपरा(सहायता प्राप्त) विद्यालय का प्रस्ताव आ गया है। अब मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी परीक्षण करने के बाद एक सप्ताह में निदेशालय माध्यमिक शिक्षा को रिपोर्ट भेजेगी।
भारत सरकार ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल की स्थापना सैनिक स्कूल सोसाइटी रक्षा मंत्रालय के अधीन पीपीपी माडल पर करने का निर्णय लिया था। 10 के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में 16 सैनिक स्कूलों की स्थापना की जानी है। जिसके तहत मंडल मुख्यालयाें के जिलों में संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को सैनिक स्कूल में परिवर्तित किए जाने के लिए निर्धारित प्रारूप पर सूचना निदेशालय माध्यमिक शिक्षा को उपलब्ध कराई जानी है। पूर्व में उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा और एसकेपी इंटर कालेज की रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन निदेशालय ने मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी से परीक्षण के बाद भेजे जाने का निर्देश देते हुए वापस कर दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment