दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई बेरोजगारी पर होने वाली महारैली में शामिल होंगे
आजमगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता मंहगाई पर जोरदार नारेबाजी करते हुये दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मंहगाई पर हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए कैफियात एक्सप्रेस से रवाना हुये। तमाम कार्यकर्ता सीट रिजर्वेशन के अनुसार शुक्रवार को ही दिल्ली प्रस्थान कर चुके हैं। तमाम कार्यकर्त्ता निजी साधनों एवं बस के माध्यम से दिल्ली रवाना हुये । आजमगढ़ जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों के तमाम कार्यकर्ता अकबरपुर शाहगंज रेलवे स्टेशनों से एवं जनपद के फूलपुर सरायमीर स्टेशनों से कैफियात एक्सप्रेस में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा हाईकमान के आवाह्न पर हमारे तमाम उत्साहित कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई बेरोजगारी पर प्रस्तावित महारैली में शामिल होकर संवेदनहीन केंद्र सरकार को महंगाई बेरोजगारी पर घेरेंगे और केंद्र की तानाशाह सरकार को कड़ा संदेश देंगे कांग्रेस पार्टी गरीबों की समस्याओं को अनदेखा नहीं कर सकती। कांग्रेस पार्टी सरकार की ईडी सीबीआई के दुरूपयोग से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर केंद्र की तानाशाह सरकार के विरुद्ध हमेशा अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment