.

.
.

आजमगढ: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा




प्रदेश अध्यक्ष ने रक्तदान शिविर और नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का जगह जगह किया गया स्वागत

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर के अवसर पर भाजपा ने जनपद में सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। उसी क्रम में 17 सितम्बर को युवा मोर्चा के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर नगर के अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर उतर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह चौधरी ने नमो प्रदर्शनी,और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी का आजमगढ़ प्रथम आगमन पर भाजपा के उत्साहित कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। । इसक्रम में माहुल बाजार में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में, लाटघाट में बंदना सिंह के नेतृत्व में, जीयनपुर अरविंद जायसवाल के नेतृत्व में , उकरौडा में डा अशोक सिंह के नेतृत्व में, भंवरनाथ चौराहा पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में, जुनेदगंज चौराहे पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में, करतारपुर चौराहा पर जयनाथ सिंह व विनय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में, बवाली मोड़ पर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर मीना सरोज के नेतृत्व में , विवेकानंद चौराहा पर मंजू सरोज के नेतृत्व में , दीनदयाल चौराहा पर सतेन्द्र राय के नेतृत्व, भव्य स्वागत किया। नेहरू हाल में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी ने नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है मैं इस अवसर पर उनके दिर्धायु जीवन की शुभकामनाएं देता हूं । हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं ही हमारा नेतृत्व करते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment