शहर कोलवाली थाना अंतर्गत के कदमघाट रोड कालीनगंज की घटना,दोनो महिलाएं भर्ती
आजमगढ़: शहर कोतवाली के कदमघाट रोड कालीनगंज में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दो महिलाओं के गले की चेन और कान का बाला लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों महिलाओं को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर राघवेंद्र सिंह ने नशीला पदार्थ खिलाने की बात कहते हुए इलाज शुरु किया। कालीनगंज निवासी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं। सोमवार की शाम को पति किसी कार्य से बाहर गए थे कि तभी एक व्यक्ति खुद को उनका परिचित बताते हुए आया और कहा कि मै आप लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलाता हुं। दोनों महिलाएं कोल्ड ड्रिंक पीते ही नशे में बेहोश हो गई तो अज्ञात व्यक्ति ने पहले एक के गले से सीकड़ निकाली उसके बाद दूसरी के कान से बाला निकाल कर फरार हो गया। घटना के बाद पुत्र मौके पर पहुंचे तो दोनों को बेहोशी की हालत में देख सन्न रह गया। दोनों को जगाने का बहुत प्रयास किया लेकिन दोनों नही जगी फिर आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पुलिस को फोन से सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment