.

.

.

.
.

आजमगढ़: शुरू हुई राहत की बारिश,किसानों में जगी आस


कृषि वैज्ञानिक बोले बारिश धान की फसल के लिए वरदान है

आम जनमानस को मिली उमस और गर्मी से राहत

आजमगढ़: जिले में गुरुवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश से आम जनता को भीषण गर्मी से निजात मिलती दिख रही है। लगभग डेढ़ घंटे हुई बारिश से आम जनजीवन जरूर अस्त-व्यस्त हुआ पर जिले की जनता को बारिश से काफी राहत मिल रही है। विगत कई दिनों से लगातार हो रही उमस और गर्मी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस बारिश से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है। इस बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा, वहीं किसानों के लिए यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि वैज्ञानिक रूद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह बारिश धान और अरहर की फसल के लिए वरदान साबित होगी। कृषि वैज्ञानिक का कहना है धान की फसल सूख रही है, ऐसे में यह बारिश संजीवनी का काम करेगी। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि इस बार मानसून की सक्रियता के बाद भी बारिश काफी कम हुई है। ऐसे में इसका असर इस बार धान की फसल पर पड़ता दिख रहा है। लगभग 30 प्रतिशत धान की फसल जिले में प्रभावित होती दिख रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment