.

.

.

.
.

आजमगढ़: 36 वीडीओ व सचिवों के एक अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक


आदेश का उल्लंघन करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई

कारण बताओ नोटिस के बाद भी नहीं दिया गया जवाब

आजमगढ़: अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद भी व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायतों को भुगतान न करने पर जिले की 36 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों(वीडीओ) के एक अस्थायी वेतनवृद्धि पर रोक लगाने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालय में कंप्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था की जा चुकी है और पंचायत सहायक कार्यरत हैं। वहां एक जून के बाद जीपीडीपी की योजना अपलोड करने, वर्क आइडी जेनरेट करने, कराए गए कार्यों का बाउचर आदि फीड करने एवं भुगतान करन के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के डिजिटल सिग्नेचर(डोंगल) लगाने के लिए ग्राम सचिवालय में स्थापित कंप्यूटर सिस्टम में इंस्टाल पंचायत गेटवे साफ्टवेयर से पंचायत सहायक के माध्यम से किया जाएगा। 36 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने भुगतान न करके आदेश का उल्लंघन किया है। कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। इसलिए ग्राम विकास अधिकारी वंदना, विनोद कुमार गुप्ता, अजय कुमार सोनकर, सुरेशचंद्र गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद नारायण सिंह, रवि कुमार गुप्ता, दशरथ प्रसाद, अरुण कुमार, यादवेंद्र विक्रम सिंह, अमरनाथ यादव, राजेश कुमार वर्मा, अंकित राय, मनोज कुमार सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रभूषण सिंह, धीरज सिंह, सुभाष सरोज, रमेश कुमार सोनकर, अखिल यादव, ज्ञानेंद्र गुप्ता, देवेंद्र नाथ यादव, ओमप्रकाश यादव, रविंद्र यादव, गीता यादव व अनिल कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment