.

.
.

आजमगढ़: Video: पैदल जा रही महिला की बाइक सवार ने छीनी चेन



शहर कोतवाली के हीरापट्टी इलाके में हुई घटना सीसीटीवी में कैद हुई

आजमगढ़ : महिलाओं के लिए अब गले में सोने की चेन पहनना भी भारी पड़ने लगा है। मंगलवार को बच्चे को स्कूल पहुंचाकर लौट रही महिला के गले की चेन बाइक सवार बदमाश ने छीन ली। पहले तो महिला ने चेन बचाने का प्रयास किया, सफल नहीं हुई तो बाइक सवार के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।घटना की जानकारी घर पहुंचकर दी, तो परिवार के रामप्यारे गुप्ता ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर देखा गया, तो उसमें दिख रहा है कि महिला पैदल घर जा रही है, तभी सामने से मुंह पर मास्क और चश्मा लगाए हाफ टी शर्ट पहने बाइक सवार पहुंचा और गले पर हाथ डाला। महिला ने चेन पकड़ लिया, लेकिन बचाने में नाकामयाब रही। बताया जा रहा है की फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान भी कर ली गई है, लेकिन वो अभी पुलिस के हाथ नही लग सका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment