चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती वृद्ध महिला व पुरुष की 24 घंटे के दौरान मौत हो गई। इस प्रकार कोरोना की चौथी लहर में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। नोडल अधिकारी डाक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि फूलपुर क्षेत्र की महिला को गंभीर अवस्था में शनिवार को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। उनके पूरे शरीर में इंफेक्शन हो चुका था और खून की बेहद कमी थी। जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया, जहां रविवार को मौत हो गई। इसी क्रम में रविवार को गंभीर हालत में भर्ती वृद्ध की सोमवार शाम मौत हो गई। जहानागंज क्षेत्र के वृद्ध को गंभीर अवस्था में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment