बिलरियागंज क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार के समीप हुआ हादसा
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पटवध सरैया बाजार स्थित कयार नदी पुल के समीप मंगलवार की दोपहर को स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया। जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जलालुद्दीन पट्टी गांव निवासिनी 18 वर्षीया प्रीति यादव पुत्री सितारे यादव मंगलवार की दोपहर को घर से स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से जिला मुख्यालय जा रही थी। रास्ते में पटवध सरैया बाजार स्थित कयार नदी पुल के समीप वह पहुंची थी तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो स्कूटी सवार युवती को रौंदते हुए आगे निकल गई। इस दुर्घटना में युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बिलरियागंज थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और युवती के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment