आजमगढ़: सगड़ी तहसील के नत्थूपुर गांव के कारगिल शहीद रमेश यादव की बहन शशिकला से गुरवार का इफ्तिाखार आजमी ने राखी बधवाई। वे अपने दिए गए वचन का 23 साल से निर्वहन कर रहे हैं। रमेश यादव 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। माता पिता की इकलौती संतान रमेश यादव की शहादत के बाद परिवार बिखर गया। परिवार का कोई सहारा ही नहीं रह गया था। ऐसे में उसकी बहनों का सहारा बने इफ्तेखार आजमी भाई बनकर फर्ज निभा रहे हैं। गुरुवार को शहीद की बहन शशिकला अजमतगढ़ पहुंची और हिंदू रिवाज के अनुसार कलाई में राखी बांधी। इफ्तेखार आजमी ने उपहार देकर विदा किया।
Blogger Comment
Facebook Comment