.

.
.

आजमगढ़: इथोपिया में बंधक बनाए गए छह भारतीय मैकेनिक


जिले के दो लोगों के साथ ही अन्य क्षेत्रों के चार लोग भी फंसे

आजमगढ़ : निजामाबाद के चंदा भारी गांव के राजबहादुर चौबे अपने अन्य पांच साथियों के साथ इथोपिया में फंस गए हैं। जिस कंपनी में मशीनरी की फिटिंग करने गए थे उसी के मालिक ने उनके सभी साथियों के साथ बंधक बना आजमगढ़: इथोपिया में बंधक बनाए गए छह भारतीय मैकेनिक है। राजबहादुर ने राजस्थान में रहने वाले अपने भाई को तीन दिन पहले इसकी सूचना भेजी है। बताया कि उनके साथ जिले के बेलकुंडा रौनापार के संजय मिश्रा, जुड़ा रामपुर महाराजगंज के संदीप के अलावा झारखंड, हरियाणा व बलिया के एक-एक मैकेनिक हैं। प्रीति मशीनरी गाजियाबाद ने इथोपिया के दुक्कम शहर में टडास स्टील कंपनी में मशीनरी की फिटिंग के लिए पांच माह पहले भेजा था। तीन माह के एग्रीमेंट के अनुसार काम पूरा करने के बाद जब भारत आना चाहा तो स्टील कंपनी के मालिक ने पासपोर्ट जब्त करते हुए सभी को बंधक बना लिया। उसने कहा कि तुम लोग चले जाओगे तो हमारे प्लांट को कौन चलाएगा। इधर, तय समय पर भारत न आने पर गाजियाबाद की कंपनी के मालिक ने संपर्क किया और निर्धारित तिथि पर न आने का कारण पूछा, तो कामगारों ने बंधक बनाने की जानकारी दी। गाजियाबाद की कंपनी ने मदद के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया, तो इथोपिया स्थित भारतीय दूतावास के लोग जाकर बंधक बनाए गए लोगों से मिलकर समस्या के निदान के लिए आश्वस्त किए, लेकिन अभी तक राहत नहीं मिल सकी है। राजस्थान में रहने वाले राजबहादुर के बड़े भाई नागेंद्र चौबे ने वहां की घटना की जानकारी जब दी, तो बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई। राजबहादुर ने साथियों के साथ की तस्वीर भी भेजी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment