अतरौलिया के छितौनी और सौ शैय्या अस्पताल के पास हुए सड़क हादसे
आजमगढ़: छितौनी और सौ शैय्या अस्पताल के पास मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार वाहन चालक और किसान की मौत हो गई। उस समय बाइक सवार मरीज को भोजन पहुंचाकर तो किसान बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। मौत की खबर सुनते ही दाेनों परिवारों में कोहराम मच गया। छितौनी (अतरौलिया) गांव निवासी मंयक श्रीवास्तव प्राइवेट स्कूल का वाहन चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। रात में बाइक से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती एक मरीज को भोजन देने के लिए गए थे। वहां से बाइक लेकर घर लौट रहे थे कि छितौनी बाईपास के समीप आजमगढ़ की तरफ से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्वजन शहर के शिवा हास्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पत्नी गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी दुर्घटना में सिकंदरपुर गांव निवासी अनिकेत पांडेय खेतीबाड़ी करके परिवार की जीविका चलाते थे। प्रतिदिन की तरह रात में बाइक से बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे कि अतरौलिया के सौ शैय्या अस्पताल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्वजन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment