फूलपुर क्षेत्र के खुरासो गांव में कुएं में मिला शव,03 माह पहले हुई थी शादी
आजमगढ़: फूलपुर क्षेत्र के खुरासो गांव की सीमा पर स्थित कुएं में शुक्रवार की रात युवक का शव मिला। तीन माह पहले ही युवक की शादी हुई थी। इधर कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी। अवनीश विश्वकर्मा चार बजे भोर में अचानक घर से निकल गए। उसके बाद नहीं लौटे। शाम तक घर नहीं आने पर स्वजन तलाश में जुट गए। रात करीब 11 बजे के आसपास गांव के बाहर कैलाश पाठक के ट्यूबवेल के समीप स्थित कुएं में भाई दिलीप ने टार्च से देखा तो शव दिखाई दिया। भाई ने तत्काल इसकी सूचना स्वजन व पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। अवनीश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। इन दिनों तबीयत खराब होने पर उनका लखनऊ से इलाज चल रहा था। मई में उनकी शादी हुई थी। कुछ दिन बाद पत्नी प्रीति मायके चली गई थीं। घटना की सूचना पर मायके से पत्नी प्रीति भी आ गईं। ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष कुएं में गिरने से यह दूसरे युवक की मौत है। इसके पहले बैजनाथ का शव मिला था।
Blogger Comment
Facebook Comment